घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित एक सूने घर को चोरों ने निशाना बना लिया। पीड़ित अपनी पत्नी का अस्पताल में इलाज करा रहा था। इधर चोर रेकी करने के बाद ताला तोड़कर लाखों के गहने एवं अन्य सामान चोरी कर ले गये। जानकारी होने पर पीड़ित घर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। धूमनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश कर रही है।
धूमनगंज  के कसारी-मसारी आनंदपुरम निवासी सुजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी की तबियत खराब थी वह सात अक्तूबर से १५ तक अपनी पत्नी को लेकर राजापुर स्थित एक अस्पताल में था। इस बीच १३ अक्तूबर को चोर घर का ताला तोड़कर हार, दो अंगूठी, एक जंजीर, पाव जेब, कान की बाली सहित लाखों के गहने गुल्लक में रखा पैसा सहित अन्य सामान चोरी कर ले गये। इलाज के बाद जब पीड़ित घर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरो की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।