उमेश पाल हत्याकांड : शाइस्ता सहित छह की कुर्क होगी संपत्ति
उमेश पाल हत्याकांड : शाइस्ता सहित छह की कुर्क होगी संपत्ति
प्रयागराज। फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवनी, आयशा नूरी, शूटर गुडडू मुस्लिम, साबिर, अरबाज सहित छह आरोपितों की अब संपत्ति कुर्क होगी। कोर्ट ने ८३ की काररवाई के लिए आदेश जारी कर दिया है। अब पुलिस कोर्ट के आदेश पर कुर्की की काररवाई करेगी। बतादें की छह आरोपितों के खिलाफ ८२ की काररवाई पूरी की जा चुकी थी। उमेश पाल हत्याकांउ के बाद लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस शाइस्ता को खोज नहीं पाई है। उसके ऊपर ५० हजार रुपये का इनाम घोषित है।
राजू पाल हत्याकांड के गवाह अधिवक्ता उमेश पाल की उसके घर के सामने ही गोली और बम मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस शूटआउट कांड में दो सरकारी गनर भी मारे गये थे। हत्याकांड के बाद पुलिस ने अतीक गैंग पर शिकंजा कस दिया। अतीक के पूरे परिवार को नामजद किया गया था। अतीक के साथ ही भाई अशरफ उसकी पत्नी शाइसता बेटे असद सहित कई शातिरों को आरोपित बनाया गया। अतीक और अशरफ पहले से ही जेल में बंद थे। असद को एनकाउंटर में मार गिराया गया। अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई। कई अन्य शूटरों को भी पुलिस ने मुठभेड में ढेर कर दिया। कुछ शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया। सबसे ज्यादा चर्चा में रहे गुडडू बमबाज और अतीक की पत्नी शाइसता के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं लग सकी। एसटीएफ की टीमें लगातार तलाश में जुटी है। बतादें की इस हत्याकांड में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवनी, जैनब, आयशानूरी, शूटर पांच-पांच लाख के इनामिया गुडडू मुस्लिम, साबिर और अरबाज फरार चल रहे हैं। बताया जाता है कि इन छह आरोपितों पर ८२की काररवाई की जा चुकी है। कोर्ट ने अब ८३ के कारवाई का आदेश जारी कर दिया है। अब पुलिस आरोपितों की संपत्ति को कुर्क करेगी।
